राज्यसभा के 87 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, जेडीयू के महेंद्र प्रसाद सबसे अमीर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 22, 2018 09:10 AM2018-03-22T09:10:55+5:302018-03-22T09:10:55+5:30

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन के पास 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

87 percent of Rajya Sabha candidates are millionaires, JDU's Mahendra Prasad richest | राज्यसभा के 87 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, जेडीयू के महेंद्र प्रसाद सबसे अमीर

राज्यसभा के 87 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, जेडीयू के महेंद्र प्रसाद सबसे अमीर

नई दिल्ली, 21 मार्च: राज्यसभा का आगामी चुनाव लड़ रहे 87 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं जेडीयू के महेन्द्र प्रसाद 4,078 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। चुनावी निगरानीकर्ता एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार समाजवादी पार्टी की जया बच्चन के पास (1,001 करोड़ रुपये से अधिक), जनता दल सेक्यूलर के बी एम फारुक के पास(766 करोड़ रुपये से अधिक), कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के पास(649 करोड़ रुपये से अधिक) और तेदेपा के सी एम रमेश(258 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति है। विज्ञप्ति के अनुसार बीजेडी के अच्युतानंद सामनन्ता के हलफनामे के अनुसार उनके पास सबसे कम 4.96 लाख रुपये की संपत्ति है।

राज्यसभा चुनाव: 7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, 23 मार्च को बाकी सीटों पर वोटिंग

अप्रैल और मई महीने में खाली हो रहीं राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार संसद के उच्च सदन की 16 राज्यों में खाली हो रहीं 58 सीटों के लिए चुनाव होंगे। 23 मार्च को ही इस चुनाव की मतगणना भी होगी। इनमें उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 10 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच व गुजरात और कर्नाटक से चार-चार सदस्यों का कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा।

PTI-BHASHA इनपुट्स

Web Title: 87 percent of Rajya Sabha candidates are millionaires, JDU's Mahendra Prasad richest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे