तमिलनाडु में कोविड-19 के 867 नये मामले, चेन्नई के एक बड़े होटल के 20 कर्मी संक्रमित

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:44 IST2021-01-03T22:44:10+5:302021-01-03T22:44:10+5:30

867 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 20 workers of a large hotel in Chennai infected | तमिलनाडु में कोविड-19 के 867 नये मामले, चेन्नई के एक बड़े होटल के 20 कर्मी संक्रमित

तमिलनाडु में कोविड-19 के 867 नये मामले, चेन्नई के एक बड़े होटल के 20 कर्मी संक्रमित

चेन्नई, तीन जनवरी तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 867 नये मामले सामने आये और 10 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,20,712 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 12,156 पहुंच गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य बड़े होटल के 232 कर्मचारियों की जांच की गयी जिनमें से 20 लोग संक्रमित मिले। होटल के 100 और कर्मचारियों के नमूने लिये गये हैं।

एक दिन पहले ही चेन्नई में एक लक्जरी होटल के कर्मचारियों समेत 85 लोग संक्रमित पाये गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि बड़े होटलों के 114 कर्मचारियों समेत कम से कम 125 होटल कर्मी संक्रमित पाये गये हैं।

अधिकारी ने कहा कि 6,146 होटल कर्मियों में से 2,700 से अधिक की जांच की जा चुकी है और 2,104 में संक्रमण नहीं होने का पता चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 867 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 20 workers of a large hotel in Chennai infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे