वाजे के पूर्व सहकर्मी समेत मुंबई के 86 पुलिसकर्मियों का तबादला
By भाषा | Updated: March 24, 2021 00:17 IST2021-03-24T00:17:42+5:302021-03-24T00:17:42+5:30

वाजे के पूर्व सहकर्मी समेत मुंबई के 86 पुलिसकर्मियों का तबादला
मुंबई, 23 मार्च मुंबई के 86 अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया, जिनमें वह सहायक पुलिस निरीक्षक भी शामिल है, जिससे सचिन वाजे मामले में एनआईए ने पूछताछ की थी।
शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई में वाजे के सहकमी एपीआई रियाजुद्दीन काजी को स्थानीय हथियार इकाई में भेज दिया गया है, जो कि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण विभाग है।
उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के 65 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।