गोवा में कोविड-19 के 86 नये मामले, मेघालय में चार मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:17 IST2021-09-08T21:17:38+5:302021-09-08T21:17:38+5:30

गोवा में कोविड-19 के 86 नये मामले, मेघालय में चार मरीजों की मौत
पणजी/शिलांग, आठ सितंबर गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 86 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,646 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,212 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 82 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,578 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक गोवा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 856 हो गयी है। गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान 5,727 नमूनों की कोविड-19 हुई, राज्य में अब तक 12,52,255 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
मेघालय में बुधवार को कोविड-19 के 191 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 77,471 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,337 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने कहा कि कोविड-19 के कारण मरने वाले चार मरीजों में से तीन का टीकाकरण नहीं किया गया था। संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी खासी हिल्स जिले में 89 नये मरीज मिले, री-भोई जिले में 28 और पश्चिम खासी हिल्स जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले दर्ज किए गए।
मेघालय में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 228 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 74,246 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,888 हो गयी है।
डॉ अमन वार के मुताबिक मेघालय में अब तक कुल 13.38 लाख लोग कोविड-19 का टीका लगवा चुके हैं, जिसमें से 3,31,405 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।