दिल्ली में शनिवार को लोगों को संक्रमण रोधी टीके की 85,907 खुराके दी गईं

By भाषा | Published: June 20, 2021 08:43 PM2021-06-20T20:43:29+5:302021-06-20T20:43:29+5:30

85,907 doses of anti-infection vaccine were given to people in Delhi on Saturday | दिल्ली में शनिवार को लोगों को संक्रमण रोधी टीके की 85,907 खुराके दी गईं

दिल्ली में शनिवार को लोगों को संक्रमण रोधी टीके की 85,907 खुराके दी गईं

नयी दिल्ली, 20 जून राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की 85,907 खुराके दी गईं, जिनमें से 52,060 खुराकें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को दी गईं।

दिल्ली से विधायक आतिशी ने यह जानकारी दी। आप नेता ने दैनिक टीकाकरण बुलेटिन में बताया कि शनिवार तक 65,14,825 टीके लगाए जा चुके हैं और 15,76,775 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है अर्थात उन्हें टीके की दोनों खुराके दी जा चुकी हैं। शनिवार को 60,443 लोगों को टीके की पहली खुराक और 25,464 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

एक मई को दिल्ली सरकार ने 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू किया था और अब तक 1,38,568 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इस आयु वर्ग के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 2,68,000 टीके उपलब्ध हैं जिनमें 2,38,000 कोविशील्ड और 30,000 कोवैक्सीन के टीके हैं। कोवैक्सीन के टीके का भंडार एक दिन और कोविशील्ड का भंडार 13दिन चलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 85,907 doses of anti-infection vaccine were given to people in Delhi on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे