Coronavirus: दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में 85 संदिग्ध हो सकते हैं कोरोना के मरीज, बीती रात कराए गए थे एडमिट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2020 10:07 AM2020-03-30T10:07:01+5:302020-03-30T10:07:01+5:30

देश में आज लॉकडाउन का छठा दिन है। लगातार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक कोविड-19 की वजह से देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है।

85 people possibly infected with COVID19 got admitted in Lok Nayak Hospital Delhi | Coronavirus: दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में 85 संदिग्ध हो सकते हैं कोरोना के मरीज, बीती रात कराए गए थे एडमिट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार कर गए । भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा हालात खराब महाराष्ट्र और केरल में हैं।

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में 23 नए मामले सामने आने के बाद रविवार (29 मार्च) को इसके कुल मामले बढ़कर 72 हो गए थे। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में बीती रात कोरोना के 85 संदिग्धों को भर्ती किया गया है। अब तक अस्पताल में कुल 106 कोरोना के संदिग्ध भर्ती किए जा चुके हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोकनायक अस्पताल के अधिकारी ने बताया है कि बीती रात कोरोना के 85 संदिग्ध, जिनको एडमिट किया गया है वह कोविड-19 के मरीज हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया है कि ऐसा संभव हो सकता है। हालांकि इसपर कोई अधिकारिक बयान नहीं आय है। 

दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नये मामले सामने आये, देश में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार कर गए । देश में यह वायरस अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है। वहीं 29 मार्च को दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में 23 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामले बढ़कर 72 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। शनिवार रात तक कोविड-19 के मामले 49 थे जिनमें दो मौतें शामिल थीं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सामने आये कुल 72 मामलों में से 64 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

अधिकारियों ने कहा था कि यमन के 60 वर्षीय नागरिक की बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी और यह दिल्ली में इस घातक संक्रमण से होने वाली दूसरी मौत थी। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति की पहले मौत हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति देश से चला गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का डाक्टर, उनकी पत्नी और उनकी पुत्री शामिल है। 

Web Title: 85 people possibly infected with COVID19 got admitted in Lok Nayak Hospital Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे