बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताई संवेदना

By स्वाति सिंह | Published: June 25, 2020 08:46 PM2020-06-25T20:46:14+5:302020-06-25T22:43:57+5:30

बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है। राज्य में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे कई लोग झुलस गए हैं। सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिया है।

83 dead due to lightning strikes in Bihar, PM narendra Modi condolences | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताई संवेदना

बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है

Highlightsबिहार के कई जिलों में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतं पर संवेदना प्रकट की है।

पटना: बिहार के कई जिलों में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है। राज्य में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे कई लोग झुलस गए हैं।  इस घटना पर राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारवालों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतं पर संवेदना प्रकट की है।

पीएम मोदी ने लिखा, 'बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।'

बता दें कि इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है।

सबसे अधिक गोपालगंज में लोगों पर क़हर बरपा है

सबसे अधिक गोपालगंज में लोगों पर क़हर बरपा है। यहाँ वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि सीवान में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मधुबनी में दंपति समेत 8 लोगों की मौत हुई है।

मरने वालों में तीन एक ही परिवार के रहने वाले थे। बाकी मरने वाले मरने वालों में सभी खेत में काम करने वाले किसान थे जो जल्द से जल्द धान की रोपनी करना चाहते थे। उसी तरह भागलपुर में 6, बांका में 5, मोतिहारी में 5 लोगों की मौत हो गई है। नरकटियागंज में 2 लोगों की मौत हुई है। किशनगंज में सगे भाइयों में वज्रपात गिर गया है, जिसमें 2 की मौत हो गई है।

सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 5, शिवहर में 1 शख्स की वज्रपात से हुई मौत

सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 5, शिवहर में 1 शख्स की मौत वज्रपात से अबतक हुई है। नवादा में वज्रपात से 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, कैमूर, किशनगंज, जहानाबाद, पूर्णियाँ, सुपौल, बक्सर, जमुई, पश्चिम चंपारन में दो-दो। समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा में एक-एक की मौत हुई है। वहीं, ख़गड़िया में तीन लोग आसमानी बिजली से काल कलवित हो गये।

मृतकों में चार महिला और 11 किसान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरभंगा जिले में अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं झुलस गयी हैं।

Web Title: 83 dead due to lightning strikes in Bihar, PM narendra Modi condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे