भारत में छह महीने बाद कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक नए मामले, 81 हजार से ज्यादा केस, 469 की मौत

By भाषा | Published: April 2, 2021 10:51 AM2021-04-02T10:51:45+5:302021-04-02T11:06:48+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 6,14,696 हो गई है।

81,466 new cases of Kovid-19 in the country, highest in last six months | भारत में छह महीने बाद कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक नए मामले, 81 हजार से ज्यादा केस, 469 की मौत

भारत में 6 महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से ठीक होने की दर में गिरावट, अब ये 93.67 प्रतिशत हैकोरोना से मरने वालों की संख्या में देश में 1,63,396 हो गई है, 24 घंटे में 469 की मौत भारत में एक अप्रैल तक 24 करोड़ से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच हुई है

नयी दिल्ली, दो अप्रैल भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,466 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,03,131 हो गई। पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, दो अक्टूबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 81,484 नए मामले सामने आए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 469 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,63,396 हो गई। इससे पहले छह दिसम्बर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 482 मामले सामने आए थे।

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 23वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6,14,696 हो गई है, जो कुल मामलों का पांच प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 1,15,25,039 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब यह 93.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में एक अप्रैल तक 24,59,12,587 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 11,13,966 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी।

Web Title: 81,466 new cases of Kovid-19 in the country, highest in last six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे