Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में भारत में हुए 8000 कोरोना वायरस टेस्ट

By निखिल वर्मा | Published: April 3, 2020 05:11 PM2020-04-03T17:11:15+5:302020-04-03T17:13:47+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में 8000 कोविड-19 टेस्ट हुए हैं, जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से अधिकतर का संबंध निजामुद्दीन मरकज से पाया गया है.

8000 samples tested for COVID-19 in last 24 hours: ICMR | Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में भारत में हुए 8000 कोरोना वायरस टेस्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlights दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 384 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91 नए मरीज मिले हैं।तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े कोविड-19 के मामले 14 राज्यों से आए हैं

भारत में कोरोना वायरस टेस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये पिछले 24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच की गई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 182 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 130 सरकारी हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 2301 मामले मिले हैं और कोविड-19 से संक्रमित 56 लोगों की मौत हुई है।

बीते 48 घंटे में 647 कोरोना पॉजिटिव का संबंध निजामुद्दीन मरकज से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दो दिनों में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबद्ध हैं। तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े कोविड-19 के मामले 14 राज्यों से आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें से कुछ लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 336 नए मामले सामने आए। देश में एक कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मामले बढ़े हैं। ऐसी घटनाओं से सारे प्रयास फेल हो जाते हैं। 

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कारण पहली मौत की पुष्टि

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के कई दिन बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि मौत का कारण कोरोना वायरस संक्रमण था। राज्य में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से तीन मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। मृतक अपने बेटे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था जो 17 मार्च को नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटा था।

दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 91 नए मरीज

 दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 384 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 259 कोरोना पॉजिटिव लोगों का संबंध निजामुद्दीन मरकज है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार अप्रैल से एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये दोनों अस्पताल उन पांच केन्द्रों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा।

Web Title: 8000 samples tested for COVID-19 in last 24 hours: ICMR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे