मिजोरम में कोविड-19 के 790 नए मामले, संक्रमण दर नौ प्रतिशत हुई

By भाषा | Published: October 26, 2021 11:06 AM2021-10-26T11:06:08+5:302021-10-26T11:06:08+5:30

790 new cases of Kovid-19 in Mizoram, infection rate is nine percent | मिजोरम में कोविड-19 के 790 नए मामले, संक्रमण दर नौ प्रतिशत हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 790 नए मामले, संक्रमण दर नौ प्रतिशत हुई

एजल, 26 अक्टूबर मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 790 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.18 लाख हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में 160 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 414 हो गई है।

राज्य में 8,380 नमूनों की जांच में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद दैनिक संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत हो गई है। मिजोरम में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,093 है।

सोमवार को 775 लोगों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 1.09 लाख हो गई है। राज्य में ठीक होने की दर 92.80 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत है।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के अनुसार अब तक 12.78 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मिजोरम की आबादी 11 लाख है। सरकार ने सोमवार तक राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की 12 लाख खुराक दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 790 new cases of Kovid-19 in Mizoram, infection rate is nine percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे