पुडुचेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:12 IST2021-08-08T17:12:06+5:302021-08-08T17:12:06+5:30

79 new cases of Kovid-19 were reported in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी, आठ अगस्त केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 79 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,21,602 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि ये नये मामले 5,490 नमूनों की जांच के बाद सामने आये।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी क्षेत्र में 47 मामले जबकि केरल में पुडुचेरी के एक एन्क्लेव माहे में 20 मामले सामने आये। वहीं, कराईकल में 10 और यानम में दो मामले सामने आये।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 849 है, जिसमें से अस्पतालों में 181 मरीज और घर पर पृथकवास में 668 मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि रविवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान पुडुचेरी में 112 मरीज ठीक हो गए, जबकि अभी तक कुल 1,18,953 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई और मृतक संख्या अभी 1,800 है।

विभाग ने अब तक 15.42 लाख नमूनों की जांच की है और उनमें से 13.18 लाख की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि विभाग ने कुल मिलाकर 7.36 लाख लोगों का टीकाकरण किया है, जिसमें दूसरी खुराक लेने वाले भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 79 new cases of Kovid-19 were reported in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे