76th Republic Day: ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह?, एडवाइजरी जारी, 27-28 जनवरी को इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखें गाइडलाइन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 27, 2025 06:40 IST2025-01-27T06:39:35+5:302025-01-27T06:40:46+5:30
76th Republic Day: विजय चौक सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।

file photo
76th Republic Day: दिल्ली पुलिस ने बुधवार के बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। गणतंत्र दिवस उत्सव का समापन होता है। भारतीय वायु सेना के बैंड ने रायसीना हिल्स में बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए रिहर्सल के दौरान मार्च किया था। एडवाइजरी के अनुसार विजय चौक, जहां बीटिंग रिट्रीट आयोजित होता है, सोमवार और मंगलवार (27 और 28 जनवरी) दोनों दिन दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए विस्तृत यातायात व्यवस्था के संबंध में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, विजय चौक सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है। परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद चौराहे से कृषि भवन चौराहे तक), रायसीना रोड (कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड चौराहे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे, सुनहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक तक तथा कर्तव्य पथ (विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
मोटर वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक तथा इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी तथा अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा।