75th Independence Day: पीएम मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, कहा- देश वीर सावरकर, महात्मा गांधी, पंडित नेहरू के प्रति कृतज्ञ है

By अनिल शर्मा | Published: August 15, 2022 07:50 AM2022-08-15T07:50:29+5:302022-08-15T08:17:24+5:30

लाल किले के प्राचीर से पीएम ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, ये देश का सौभाग्य रहा है कि आजादी की जंग के कई रूप रहे हैं।

76th Independence Day PM Modi hoisted the tricolor at the Red Fort for the 9th time in a row told India the mother of democracy | 75th Independence Day: पीएम मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, कहा- देश वीर सावरकर, महात्मा गांधी, पंडित नेहरू के प्रति कृतज्ञ है

75th Independence Day: पीएम मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, कहा- देश वीर सावरकर, महात्मा गांधी, पंडित नेहरू के प्रति कृतज्ञ है

Highlightsपीएम मोदी ने 75वेंं स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 9वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया।पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई महापुरुषों का जिक्र किया।पीएम ने कहा, देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां का।

नई दिल्लीः   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। यह लगातार 9वीं बार है जब पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर सावरकर और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को याद किया तथा उन्हें नमन किया।

पीएम मोदी ने सोमवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में कहा, ‘‘आजादी की जंग में गुलामी का पूरा कालखंड संघर्ष में बीता। हिंदुस्तान का कोई कोना और कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों साल तक जंग न लड़ी हो, यातानाएं न झेली हों। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को नमन करने का अवसर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी देशवासी पूज्य बापू जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर को स्मरण करते हैं और उन्हें नमन करते हैं... यह देश मंगल पांडे, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल का कृतज्ञ है।’’

लाल किले के प्राचीर से पीएम ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, ये देश का सौभाग्य रहा है कि आजादी की जंग के कई रूप रहे हैं। उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे।

 पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।

पीएम ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताया। उन्होंने कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। जिनके जहन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी। पीएम ने कहा, देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी।

Web Title: 76th Independence Day PM Modi hoisted the tricolor at the Red Fort for the 9th time in a row told India the mother of democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे