खास तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों के लिए स्थापित किए जाएंगे 75 एसटीआई केंद्रः सरकार

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:57 IST2021-10-06T19:57:43+5:302021-10-06T19:57:43+5:30

75 STI centers to be set up exclusively for SC/ST communities: Government | खास तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों के लिए स्थापित किए जाएंगे 75 एसटीआई केंद्रः सरकार

खास तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों के लिए स्थापित किए जाएंगे 75 एसटीआई केंद्रः सरकार

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार खास तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों के लिए देश में 75 विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष (एसटीआई) केंद्र स्थापित करेगी, ताकि इन समुदायों के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा सके।

सिंह ने कहा कि यह निर्णय यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में किया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में, डीएसटी द्वारा 20 एसटीआई केंद्र (अनुसूचित जातियों के लिए 13 और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए सात) पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।

सिंह ने कहा कि खास तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों के लिए देश में 75 विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष (एसटीआई) केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिससे कि इन समुदायों के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दिया जा सके और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 75 STI centers to be set up exclusively for SC/ST communities: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे