सर्वे: राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर 73% लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 24, 2020 06:14 AM2020-06-24T06:14:39+5:302020-06-24T06:14:39+5:30

सर्वे में शामिल आधे से ज्यादा लोगों ने कहा कि भारतीय जवानों के शहादत का बदला अभी लिया जाना बाकी है.

73 percent trust PM Modi when it comes to national security | सर्वे: राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर 73% लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा

गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है (फाइल फोटो)

Highlightsसर्वे में शामिल 68 फीसदी लोगों ने कहा कि वो चीन में बने वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे.सर्वे में ज्यादातर लोगों ने माना कि पाकिस्तान से ज्यादा बड़ा खतरा चीन है

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच देश की जनता के एक बड़े हिस्से का मानना है कि पड़ोसी पाकिस्तान की तुलना में भारत के लिए चीन ज्यादा बड़ी समस्या है. 'सीवोटर' की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 68 प्रतिशत लोगों का कहना है कि भारत के लिए पाकिस्तान के बजाय चीन ज्यादा बड़ी चिंता की वजह है. शेष 32 फीसदी लोग पाकिस्तान को बड़ा खतरा मानते हैं.

सर्वे के दौरान पूछा गया था कि क्या भारत सरकार ने चीन को कड़ा जवाब देने के लिए उपयुक्त कदम उठाए हैं? इसके जवाब में सर्वे में शामिल 39 फीसदी लोगों का मानना था कि मोदी सरकार ने गलवान घाटी में चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जबकि 60 फीसदी लोगों का कहना था कि चीन को समुचित जवाब नहीं दिया जा सका है और हमारे जवानों की शहादत का बदला अब भी बाकी है.

सर्वे में शामिल 73.6 प्रतिशत लोगों ने विपक्षी दलों के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया. हालांकि 16.7% लोगों ने इस मसले पर विपक्ष का समर्थन किया. सर्वे में शामिल 9.6 लोगों का कहना था कि चीन के साथ जारी सीमा विवाद के मसले को उपयुक्त तरीके से निपटाने में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सक्षम नहीं हैं.

सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के व्यक्तित्व पर भी सवाल किया गया. इस दौरान 61 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर कोई भरोसा नहीं जताया. चीनी उत्पादों पर क्या रुख सर्वे में शामिल लोगों में से 68% का मानना था कि अब लोग चीन में बने उत्पादों का बहिष्कार करेंगे. उधर, 31 फीसदी लोगों के मुताबिक चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल जारी रहेगा. 

Web Title: 73 percent trust PM Modi when it comes to national security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे