जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 73 नए मामले आए, दो मौतें हुईं
By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:51 IST2021-03-12T20:51:01+5:302021-03-12T20:51:01+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 73 नए मामले आए, दो मौतें हुईं
श्रीनगर, 12 मार्च जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,436 हो गई, जबकि बीमारी से दो और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 1,971 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इन नए मामलों में से 14 जम्मू संभाग से और 59 कश्मीर संभाग से हैं।
श्रीनगर जिले में अधिकतम 34 मामले सामने आए, जबकि बारामूला जिले में 10 लोग संक्रमित मिले।
केंद्र शासित प्रदेश के आठ जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, जबकि 10 अन्य जिलों में नए मामले एकल अंकों में हैं।
अधिकारियों ने कहा कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 887 है, जबकि अब तक 1,24,578 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से पिछले 24 घंटों में दो मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,971 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।