जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 73 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:46 IST2021-02-14T20:46:27+5:302021-02-14T20:46:27+5:30

73 new cases of corona virus in Jammu and Kashmir, death of two infected | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 73 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 73 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत

श्रीनगर, 14 फरवरी जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आए और इस रोग के कुल मामले बढ़कर 1,25,341 पर पहुंच गए। इस अवधि में दो संक्रमितों की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 15 जम्मू संभाग से और 58 कश्मीर संभाग से हैं।

श्रीनगर जिले में संक्रमण के 37 नए मामले और जम्मू में 14 नए मामले आए।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 622 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक कुल 1,22,768 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

संक्रमण से मरने वाले दो लोगों में से एक जम्मू से और एक कश्मीर से है। यहां मरने वालों की संख्या 1,951 पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 73 new cases of corona virus in Jammu and Kashmir, death of two infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे