तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

By भाषा | Published: December 9, 2020 10:31 AM2020-12-09T10:31:00+5:302020-12-09T10:31:00+5:30

721 new cases of Kovid-19 in Telangana, three patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

हैदराबाद, नौ दिसंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2.75 लाख से अधिक हो गयी। संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1480 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 123 मामले सामने आए। मेडचल मल्काजगिरि में 58, रंगारेड्डी में 51 मामले सामने आए।

बुलेटिन में आठ दिसंबर को रात आठ बजे तक के संक्रमण के मामलों का जिक्र किया गया है।

राज्य में 7661 मरीजों का उपचार चल रहा है और मंगलवार को 51,402 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 59.19 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया कि दस लाख आबादी पर 1.59 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी। राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है और राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96.67 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 94.6 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 721 new cases of Kovid-19 in Telangana, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे