केरल में कोविड-19 के 7,167 नये मामले, 167 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:34 IST2021-10-31T20:34:44+5:302021-10-31T20:34:44+5:30

7,167 new cases of Kovid-19 in Kerala, 167 patients died | केरल में कोविड-19 के 7,167 नये मामले, 167 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 7,167 नये मामले, 167 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 7,167 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,68,657 हो गई है।

सरकार ने मृतकों की संख्या में 167 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 31,681 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,439 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,57,181 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 79,185 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,046 नये मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 878 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 753 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 65,158 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 2,72,248 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 7,276 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,167 new cases of Kovid-19 in Kerala, 167 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे