छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 714 नए मामले, 14 की मौत

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:11 IST2021-01-03T22:11:44+5:302021-01-03T22:11:44+5:30

714 new cases of corona virus in Chhattisgarh, 14 killed | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 714 नए मामले, 14 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 714 नए मामले, 14 की मौत

रायपुर, तीन जनवरी छत्तीसगढ़ में रविवार को 714 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,82,368 हो गई है, वहीं 14 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3400 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने कहा कि 58 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 2,68,988 हो गई है। 769 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9980 रह गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘रायपुर जिले में 161 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 53,186 हो गई। इनमें 726 लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्ग में 90 नए मामले, सरगुजा में 56, राजनांदगांव में 52 और बिलासपुर में 46 नए मामले सामने आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘14 मृतकों में रविवार को छह की मौत हुई, पांच की मौत शनिवार को हुई जबकि तीन की मौत इससे पहले हुई।’’

रविवार को 17,019 नमूनों की जांच हुई जिससे राज्य में अभी तक 35,80,201 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 714 new cases of corona virus in Chhattisgarh, 14 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे