कोरोना संक्रमण के 70.91 प्रतिशत नए मामले देश के 10 राज्यों से : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: May 5, 2021 16:57 IST2021-05-05T16:57:25+5:302021-05-05T16:57:25+5:30

70.91 percent new cases of corona infection from 10 states of the country: Ministry of Health | कोरोना संक्रमण के 70.91 प्रतिशत नए मामले देश के 10 राज्यों से : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना संक्रमण के 70.91 प्रतिशत नए मामले देश के 10 राज्यों से : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, पांच मई देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,82,315 नए मामलों में से 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,06,65,148 हो गयी है।

नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं।

इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर का सामना कर रहे देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गयी है जोकि कुल संक्रमित मामलों का 16.87 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 40,096 का इजाफा हुआ है।

देश में कोरोना से ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत हो गयी है।

देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकार्ड 3780 लोगों की मौत हुई है।

देश में एक दिन में कोविड-19 से हुई कुल मौतों का 74.97 प्रतिशत भी इन 10 राज्यों में ही है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 891 लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 351 मरीजों ने दम तोड़ा।

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे देश में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,69,51,731 पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70.91 percent new cases of corona infection from 10 states of the country: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे