ई-संजीवनी पर 70 लाख परामर्श पूरे हुए : सरकार

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:25 IST2021-07-03T22:25:47+5:302021-07-03T22:25:47+5:30

70 lakh consultations on e-Sanjeevani completed: Government | ई-संजीवनी पर 70 लाख परामर्श पूरे हुए : सरकार

ई-संजीवनी पर 70 लाख परामर्श पूरे हुए : सरकार

नयी दिल्ली, तीन जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टेली-मेडिसिन सेवा ई-संजीवनी 70 लाख परामर्श पूरे कर एक और सफलता अर्जित कर चुकी है।

आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि जून में इस मंच के जरिए लगभग 12.5 लाख रोगियों को परामर्श सेवा दी गई जो कोविड-19 महामारी के बीच पिछले साल सेवा शुरू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। वर्तमान में ई-संजीवनी सेवा 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जारी है।

बयान में कहा गया कि ई-संजीवनी परामर्श में सबसे आगे रहे दस राज्यों में आंध्र प्रदेश(16,32,377), तमिलनाडु (12,66,667), कर्नाटक (12,19,029), उत्तर प्रदेश (10,33,644), गुजरात (3,03,426), मध्य प्रदेश (2,82,012), महाराष्ट्र (2,25,138), बिहार (2,23,197), केरल (1,99,339) और उत्तराखंड (1,66,827) हैं।

इसमें कहा गया कि रक्षा मंत्रालय ने भी ई-संजीवनी पर राष्ट्रीय ओपीडी शुरू की है जिसमें 100 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ देशभर के रोगियों को परामर्श सेवा प्रदान करते हैं।

बयान के अनुसार ई-संजीवनी पर 420 ओपीडी चलती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 lakh consultations on e-Sanjeevani completed: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे