पंजाब में कोविड-19 के 6,947 नए मामले, 194 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:42 IST2021-05-17T22:42:18+5:302021-05-17T22:42:18+5:30

6,947 new cases of Kovid-19 in Punjab, 194 patients died | पंजाब में कोविड-19 के 6,947 नए मामले, 194 मरीजों की मौत

पंजाब में कोविड-19 के 6,947 नए मामले, 194 मरीजों की मौत

चंडीगढ़/श्रीनगर 17 मई पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,947 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,04,586 हो गयी। इस दौरान 194 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 12,086 हो गयी है।

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

इससे पहले रविवार को 7,038 नए मामले सामने आए थे। पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गयी और अब वह 73,616 हो गयी है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के कारण रिकार्ड 73 लोगों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3222 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,344 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 2,47,952 हो गयी।

जम्मू क्षेत्र में 1,418 नए मामले सामने आए जबकि कश्मीर क्षेत्र में 1,926 नए मामले दर्ज किए गए।

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,852 पहुंच गयी है जबकि अब तक 1,89,836 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।

पंजाब के लुधियाना में सर्वाधिक 20 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई। जबकि बठिंडा में 19, संगरूर में 18, अमृतसर में 17 और फाजिल्का में 15 लोगों ने इस जानलेवा वायरस की वजह से दम तोड़ा।

मोहाली में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 889 नए मामले सामने आए। इसके बाद लुधियाना में 851, मुक्तसर में 619 और जालंधर में 586 नए मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पंजाब में कोरोना संक्रमण की दर 11.58 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,552 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,18,884 हो गयी है।

राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 के 620 नए मामले सामने आए हैं जबकि छह लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गयी। चंडीगढ़ में अब तक इस महामारी से 641 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,947 new cases of Kovid-19 in Punjab, 194 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे