राजस्थान के दो जिलों की 69 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:54 IST2021-10-29T18:54:05+5:302021-10-29T18:54:05+5:30

69 tehsils of two districts of Rajasthan declared drought-hit | राजस्थान के दो जिलों की 69 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

राजस्थान के दो जिलों की 69 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

जयपुर, 29 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूखे से फसल खराब होने की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के 12 जिलों की 69 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि ग्राउंड ट्रूथिंग की रिपोर्ट के आधार पर इन तहसीलों के 744 गांवों में खरीफ की फसल में सूखे से 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबे का आकलन किया गया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार बाड़मेर की 16, जोधपुर की 10, जालोर एवं जैसलमेर की 9-9, बीकानेर एवं पाली की 6-6, अजमेर जिले की 4, डूंगरपुर की 3, सिरोही एवं नागौर की 2-2 तथा हनुमानगढ़ एवं चूरू की एक-एक तहसीलों में खराबे का आकलन किया गया है।

इसमें कहा गया है कि इनमें 10 जिलों की 64 तहसीलों को गंभीर श्रेणी सूखाग्रस्त तथा डूंगरपुर की तीन एवं नागौर की दो तहसीलों को मध्यम श्रेणी सूखाग्रस्त घोषित करने की गहलोत ने मंजूरी प्रदान की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 69 tehsils of two districts of Rajasthan declared drought-hit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे