ओडिशा में कोरोना वायरस के 69 नए मामले मिले
By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:24 IST2021-03-10T20:24:05+5:302021-03-10T20:24:05+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस के 69 नए मामले मिले
भुवनेश्वर, 10 मार्च ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस के 69 और मरीज मिले जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,37,929 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 41 मरीज पृथक केंद्रों के हैं जबकि 28 मरीजों संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
सुंदरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 14 मामले मिले हैं। इसके बाद कटक में 11 और मयूरभंज जिले में आठ मरीजों का पता चला है।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण बीते आठ दिनों से राज्य में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1917 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 709 है। वहीं 3,35,250 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 85.35 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।