महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,857 नये मामले, कर्नाटक में 19 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 00:41 IST2021-07-29T00:41:29+5:302021-07-29T00:41:29+5:30

6,857 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 19 patients died in Karnataka | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,857 नये मामले, कर्नाटक में 19 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,857 नये मामले, कर्नाटक में 19 मरीजों की मौत

मुंबई, 28 जुलाई महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 6,857 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,82,914 हो गयी जबकि इस दौरान 286 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,145 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,105 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 60,64,856 हो गयी है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 82,545 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 96.53 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है।

इस बीच, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,531 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,99,195 हो गयी जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,456 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,569 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,430 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए , जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,40,147 हो गयी। संक्रमण की दर 1.03 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत हो गयी है।

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,857 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 19 patients died in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे