महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6741 नये मामले सामने आए, 213 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 14, 2020 08:31 PM2020-07-14T20:31:15+5:302020-07-14T20:31:15+5:30

भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या 17.2 है जबकि कई अन्य देशों में यह भारत की तुलना में 35 गुना तक ज्यादा है। 

6741 new cases of infection with corona virus in Maharashtra, 213 more deaths | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6741 नये मामले सामने आए, 213 और लोगों की मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 657 है।देश में कोरोना के कुल मामलों का 86 फीसदी हिस्सा 10 राज्यों में है।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को 6,741 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 213 और लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई।

विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 10,695 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कुल 4,500 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अबतक राज्य में कुल 1,49,007 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विभाग के मुताबिक इस समय महाराष्ट्र में 1,07,665 मरीज उपचाराधीन हैं।  

देश में कोरोना संक्रमण के मामले-

बता दें कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 657 है। हम दुनिया के उन देशों में से हैं जिनमें प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सबसे कम हैं।

भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या 17.2 है जबकि कई अन्य देशों में यह भारत की तुलना में 35 गुना तक ज्यादा है। 

देश में कोरोना के कुल मामलों का 86 फीसदी हिस्सा 10 राज्यों में है। इनमें से दो राज्यों- महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 फीसदी से ज्यादा मामले हैं। अन्य आठ राज्यों में 36 फीसदी मामले हैं। 

देश में सक्रिय मामलों की तुलना में 1.8 गुना ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। भारत में मई में रिकवरी रेट लगभग 26 फीसदी था। मई के अंत तक यह लगभग 48 फीसदी हो गया और जुलाई आने तक यह लगभग 63 फीसदी हो गया है।

Web Title: 6741 new cases of infection with corona virus in Maharashtra, 213 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे