राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 670 नये मामले, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 82363

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2020 08:44 PM2020-09-01T20:44:00+5:302020-09-01T20:44:00+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गयी। वहीं, राज्य में 670 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं।

670 new cases of corona virus infection in Rajasthan, total figures reached 82363 | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 670 नये मामले, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 82363

संक्रमण के 670 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 82,363 हो गयी है।

Highlightsराजस्थान में पिछले तीन दिनों में 1400 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी हैकोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश आंकड़ा बढ़कर 82363 हो गया है।

जयपुर: राजस्थान में पिछले तीन दिनों में 1400 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेष में मिले 645 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश आंकड़ा बढ़कर 82363 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 108 मामले कोटा में सामने आए।

वहीं, जयपुर में 90, जोधपुर में 61, अलवर में 57, धौलपुर और बूंदी में 37-37, भीलवाड़ा मे 35, बांसवाड़ा में 26, पाली में 25, झुंझुनू में 22, झालावाड़ और बारां में 21-21, अजमेर में 20, बीकानेर में 17, राजसमंद और नगाौर में 14-14, उदयपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में 11, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, बाड़मेर और भरतपुर में 8-8 और सवाई माधोपुर में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 1062 हो गई है। रविवार को भी प्रदेष में रिकाॅर्ड 1466 नये कोरोना मरीज मिले थे।

राजस्थान में हो चुकी है कोरोना के 23 लाख 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 23 लाख 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 82363 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 66929 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1064 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 14372 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 12230 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में जयपुर में 10883 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7732, कोटा में 5474, बीकानेर में 4459, अजमेर में 4181, पाली में 4041, भरतपुर में 3684, सीकर में 2601, उदयपुर में 2431, नागौर में 2418, धौलपुर में 2249, बाड़मेर में 2236, भीलवाड़ा में 2189, झालावाड़ में 1474, जालौर में 1358, सिरोही में 1312, राजसमंद में 1163, झुंझुनूं में 1050 और डूंगरपुर में 1046 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

जानें क्या राजस्थान के जिलों का हाल 

वहीं, चूरू में 959, चित्तौड़गढ़ में 859, श्रीगंगानगर में 664, टोंक में 652, दौसा में 595, करौली में 594, बांसवाड़ा में 579, बारां में 578, बूंदी में 574, सवाई माधोपुर में 508, प्रतापगढ़ में 483, हनुमानगढ़ में 426 और जैसलमेर में 407 (इनमें 14 ईरान से आए) कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 1062 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 277 मरीजों की मौत हुई।

इसके अलावा जोधपुर में 99, बीकानेर में 75, कोटा में 73, भरतपुर में 69, अजमेर में 73, पाली में 44, नागौर में 43, उदयपुर में 28, अलवर में 24, धौलपुर में 21, बाड़मेर में 18, सीकर में 18, राजसमंद में 14, भीलवाड़ा में 14, सवाई माधोपुर में 13, बारां में 12, टोंक में 12, जालौर में 12, डूंगरपुर में 11, सिरोही में 11, श्रीगंगानगर में 8, करौली में 7, झुंझुनूं में 6 और चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़ में 6, चूरू और दौसा में 5-5, बांसवाड़ा में 4, बूंदी में 4, जैसलमेर में 4, हनुमानगढ़ में 2 और झालावाड़ में 1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: 670 new cases of corona virus infection in Rajasthan, total figures reached 82363

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे