केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:01 IST2021-11-06T20:01:17+5:302021-11-06T20:01:17+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 50 मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,08,381 हो गई और मृतकों की संख्या 33,515 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “राज्य में अभी कोविड-19 के 72,876 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से केवल सात प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं।”
विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 66,486 नमूनों की जांच की गई और 39 स्थानीय निकायों के 46 वार्ड ऐसे हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण अनुपात 10 प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 49,01,369 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।