पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले
By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:18 IST2021-03-21T15:18:38+5:302021-03-21T15:18:38+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले
पुडुचेरी, 21 मार्च पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,386 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।
महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 675 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभी कोविड-19 के 395 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 39,316 लोग ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 19,627 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 7,146 कर्मियों को टीका लग चुका है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में अब तक वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 17,393 लोगों को टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।