उत्तराखंड में 62 नए कोविड-19 के मामले

By भाषा | Updated: January 25, 2021 21:47 IST2021-01-25T21:47:54+5:302021-01-25T21:47:54+5:30

62 new Kovid-19 cases in Uttarakhand | उत्तराखंड में 62 नए कोविड-19 के मामले

उत्तराखंड में 62 नए कोविड-19 के मामले

देहरादून, 25 जनवरी उत्तराखंड में सोमवार को 62 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि चार अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में बृहस्पतिवार को 58 जगहों पर 4,032 लोगों को टीका लगाया गया। 16 जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 14,546 लोगों को टीके का पहला इंजेक्शन लग चुका है।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 62 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,702 हो गयी है।

ताजा मामलों में सर्वाधिक 28 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 13, और हरिद्वार में 10 मरीज मिले।

सोमवार को प्रदेश में चार और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,635 मरीज जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश में सोमवार को 254 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91,221 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,523 है।

प्रदेश में कोविड-19 के 1,323 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 62 new Kovid-19 cases in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे