केरल में कोविड-19 के 6186 नए मामले, 26 लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 19, 2021 10:26 PM2021-01-19T22:26:49+5:302021-01-19T22:26:49+5:30

6186 new cases of Kovid-19 in Kerala, 26 dead | केरल में कोविड-19 के 6186 नए मामले, 26 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 6186 नए मामले, 26 लोगों की मौत

तिरूवनंतपुरम, 19 जनवरी केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6186 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे कुल मामलों की संख्या 8,56,783 और मरने वालों की कुल संख्या 3506 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों में ब्रिटेन से लौटे सात व्यक्ति भी शामिल हैं। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे वहां से लौटे कुल प्रभावित लोगों की संख्या 63 हो गई है।

इससे पहले वायरस के नए स्ट्रेन से नौ यात्री संक्रमित पाए गए ।

मंत्री ने कहा कि मंगलवार को 4296 लोग बीमारी से ठीक हुए जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 7,83,393 हो चुकी है।

राज्य में 70,259 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। मंगलवार को 66,259 नमूनों की जांच की गई।

जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले आए हैं उनमें सबसे अधिक एर्णाकुलम में 1019, कोट्टायम में 674, कोल्लम में 591, त्रिशूर में 540 और पथनमथिट्टा में 512 मामले शामिल हैं। कसारगोड में सबसे कम 63 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6186 new cases of Kovid-19 in Kerala, 26 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे