पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले आए

By भाषा | Published: September 13, 2021 04:44 PM2021-09-13T16:44:23+5:302021-09-13T16:44:23+5:30

61 new cases of Kovid-19 came in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले आए

पुडुचेरी, 13 सितंबर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,836 हो गई, जबकि संक्रमण से किसी और की मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 1,823 रही।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि पुडुचेरी में सबसे अधिक 44 मामले आए, उसके बाद माहे में नौ और कराईकल में आठ मामले आए हैं, जबकि यानम में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 860 है, जिनमें से 177 अस्पतालों में हैं और शेष घरेलू पृथकवास में हैं। एक सौ 31 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,22,513 हो गई।

श्रीरामुलु ने कहा कि विभाग ने अब तक 17.07 लाख नमूनों की जांच की है।

जांच संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमशः 1.46 प्रतिशत और 97.85 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 38,188 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और 23,005 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण किया है।

श्रीरामुलु ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आने वाले या सह-रुग्णता वाले 45 वर्ष से ऊपर के 5.87 लाख लोगों को टीका लगाया गया है।

निदेशक ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 8.63 लाख लोगों को महामारी-रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 61 new cases of Kovid-19 came in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे