मासूम बच्ची मरकर हुई ज़िंदा, फिर एक दिन अचानक घर में फैल गया मातम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 23, 2018 12:51 PM2018-11-23T12:51:27+5:302018-11-23T12:51:27+5:30

बालिका को मृत समझते हुए उसकी अंतिम विधि की प्रक्रिया शुरू की गई थी तथापि उसे गड्ढे में डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी से बंद करते समय जयश्री ने हलचल कर अपने जीवित होने का सबूत दिया था. जिसके बाद परिवार में छाया गम खुशियों में बदल गया था.

6 year old girl dead in road accident in akola maharashtra | मासूम बच्ची मरकर हुई ज़िंदा, फिर एक दिन अचानक घर में फैल गया मातम

मासूम बच्ची मरकर हुई ज़िंदा, फिर एक दिन अचानक घर में फैल गया मातम

अकोला: सड़क हादसे में गंभीर जख्मी हुई बुलढाणा जिले की बालिका 6 वर्षीय जयश्री अमोल दाभाड़े ने गुरुवार दोपहर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग का मामला दर्ज किया. 

मालूम हो कि, पिछले सप्ताह बुलढाणा जिले की संग्रामपुर तहसील के ग्राम पलसी सुपो का रहनेवाला दाभाड़े परिवार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. इस बीच आसलगांव के समीप एक तेज कार चालक ने परिवार की 6 वर्षीय सदस्य जयश्री को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुई. उसे पहले खामगांव के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख उसे अकोला के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वहां से उसे उपचार के लिए लाया गया था जहां इलाज के जारी रहते आज दोपहर बाद उसकी मौत हो गई. 

उसे समझा गया मृत...: बता दें कि, यह वही बालिका जिसे मृत समझते हुए उसकी अंतिम विधि की प्रक्रिया शुरू की गई थी तथापि उसे गड्ढे में डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी से बंद करते समय जयश्री ने हलचल कर अपने जीवित होने का सबूत दिया था. जिसके बाद परिवार में छाया गम खुशियों में बदल गया था. 

दरअसल हुआ यू था कि, कार की टक्कर के बाद जयश्री को पहले खामगांव के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे अकोला ले जाने की सलाह दी गई. दाभाड़े परिवार उसे लेकर अकोला आ रहा था कि,यहां पहुंचने से पहले परिजनों ने उसे मृत समझते हुए एम्बूलेंस का रुख वापस गांव की ओर किया और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर उसे दफनाने के लिए श्मशान भूमि ले गए थे.
 

Web Title: 6 year old girl dead in road accident in akola maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे