शाम छह बजे के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: September 7, 2021 18:07 IST2021-09-07T18:07:05+5:302021-09-07T18:07:05+5:30

शाम छह बजे के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, सात सितंबर मंगलवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि20 मोदी लीड शिक्षक पर्व
शिक्षण-अध्ययन प्रक्रिया को लगातार पुन:परिभाषित और पुनर्रचना करते रहने की आवश्यकता: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के शिक्षक दुनिया के हर कोने में अपनी छाप छोड़ते हैं, लिहाजा शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं और इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षण-अध्ययन प्रक्रिया को लगातार पुन:परिभाषित और पुनर्रचना करते रहने की आवश्यकता है।
प्रादे102 हरियाणा किसान दूसरी लीड प्रदर्शन
करनाल में किसान महापंचायत: अधिकारियों से बातचीत नाकाम रही
करनाल (हरियाणा), बड़ी संख्या में किसान महापंचायत करने के लिए मंगलवार को करनाल में एकत्र हुए, वहीं किसान नेताओं तथा अधिकारियों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा जिला मुख्यालय के संभावित घेराव के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन एहतियाती तैयारियों में जुटा है।
वि24 पाक लीड तालिबान अफगानिस्तान
मुल्ला हसन तालिबान की प्रस्तावित सरकार के प्रमुख, मुल्ला बरादर उप प्रमुख होंगे : मीडिया रिपोर्ट
पेशावर, तालिबान की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाई ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को समूह के शीर्ष नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा ने अफगानिस्तान के नए प्रमुख के रूप में नामित किया है। पाकिस्तानी मीडिया की एक खबर में यह दावा किया गया है।
दि6 कांग्रेस राहुल नीट
राहुल ने नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट... नीट) को स्थगित करने की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए।
प्रादे80 छत्तीसगढ़ बघेल गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार
रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने एक समाज के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रादे99 बंगाल सीबीआई जांच
प. बंगाल में चुनाव बाद हिंसा: टीएमसी नेता के आवास पर सीबीआई की छापेमारी
सूरी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम ने चुनाव के बाद हिंसा के मामलों की जांच के तहत मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ललन घोष के आवास पर छापा मारा। यह जानकारी एजेंसी के सूत्रों ने दी।
प्रादे88 कश्मीर लीड महबूबा
महबूबा मुफ्ती नजरबंद, घाटी में स्थिति सामान्य होने के दावों पर उन्होंने उठाए सवाल
श्रीनगर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस कदम से सरकार के जम्मू-कश्मीर में ‘‘स्थिति सामान्य होने के दावों की सच्चाई सामने आ गई है।’’
दि45 टीका लीड स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में अब तक कोविड टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गयीं: सरकार
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक लगाई गयी कोविड टीकों की खुराक की संख्या 70 करोड़ को पार कर गयी है और आखिरी 10 करोड़ खुराक केवल 13 दिन में लगाई गयी हैं, जो अब तक टीकाकरण की सबसे तेज रफ्तार है।
प्रादे87 महाराष्ट्र ईडी पवार
महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राज्य सरकार को दबाने का प्रयास : पवार
पुणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के विभिन्न नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई राज्य सरकार के अधिकारों का अतिक्रमण करने और राजनीतिक विरोधियों को हतोत्साहित करने का प्रयास है।
प्रादे83 उप्र मायावती
मायावती ने उप्र में बसपा को फिर से सत्ता में लाने के लिए दलित-ब्राह्मण एकता का आह्वान किया
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर केवल बड़े-बड़े दावे करने और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए बसपा को फिर से सत्ता में लाने के लिए दलित-ब्राह्मण एकता का आह्वान किया।
अर्थ29 मंत्रिमंडल- कपड़ा नीति
तकनीकी परिधान, मानव निर्मित फाइबर के लिये पीएलआई योजना को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी
नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को 10,683 करोड़ रुपये व्यय के साथ तकनीकी परिधान आौर मानव निर्मित रेशे (एमएमएफ) के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे सकता है। इस पहल का मकसद घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वि15 जी-20 स्वास्थ्य घोषणा
जी-20 के स्वास्थ्य मंत्री टीके को लेकर विश्वास बढ़ाने, रोगाणुरोधी प्रतिरोध को लेकर कार्रवाई पर सहमत
लंदन, भारत समेत जी-20 देशों के स्वास्थ्य मंत्री रोम में स्वास्थ्य घोषणापत्र में भविष्य की स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार करने, टीके को लेकर विश्वास बढ़ाने और रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई को लेकर सहमत हुए।
अर्थ16 वोडाफोन आइंडिया वित्तीय संकट
दूरसंचार उद्योग के समक्ष गंभीर वित्तीय संकट, सरकार से समर्थन की उम्मीद : वोडाफोन आइडिया
नयी दिल्ली, संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में उद्योग के वित्तीय संकट पर चिंता जताई है। कंपनी ने कहा है कि उद्योग के टिकने के लिए इस संकट का हल जरूरी है। इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि सरकार क्षेत्र के सभी ‘संरचनात्मक मुद्दों’ को हल करने के लिए आवश्यक समर्थन उपलब्ध कराएगी।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि14 अफगानिस्तान सिपहसालार
कांटों से भरी है तालिबान की राह, पूर्व सिपहसालारों की चुनौती दे सकती है गृहयुद्ध को निमंत्रण
बर्मिंघम (ब्रिटेन), अफगानिस्तान की सत्ता पर अप्रत्याशित रूप से तालिबान के काबिज होने के बाद नए सिरे से ''गृह युद्ध'' छिड़ने की आशंकाएं जतायी जाने लगीं है। बहरहाल, अभी तक ये खबरें गुमराह करने वाली साबित हुई हैं।
वि5 वायरस संक्रमण प्रतिरोधक क्षमता
कोविड-19 होने पर मिलने वाली प्रतिरक्षा क्षमता टीकों से अधिक प्रभावी
सोलना (स्वीडन), तेल अवीव के माकाबी हैल्थकेयर सर्विसेज के अनुसंधानकर्ताओं ने हाल में एक प्रीप्रिंट अध्ययन जारी किया जिसमें बताया गया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण करवाने वाले लोगों के मुकाबले उन लोगों को कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से पुन: संक्रमित होने का जोखिम कम है जो कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं। कुछ लोगों ने इसका मतलब यह निकाल लिया कि टीकाकरण करवाने से अच्छा कोविड से पीड़ित हो जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।