अगरतला, 12 नवंबर त्रिपुरा में कोविड-19 के 59 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,765 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्तमान में 1201 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 30,185 लोग ठीक हो चुके हैं और 23 मरीज दूसरे राज्य चले गए।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 356 लोगों की मौत हुई है। बृहस्पतिवार को संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई ।
अधिकारी ने बताया कि अब तक 4,87,392 नमूनों की जांच हो चुकी है। इनमें से 2,92,967 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन तरीके से और 1,94,425 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।