उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:53 IST2020-12-18T22:53:15+5:302020-12-18T22:53:15+5:30

उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नये मामले सामने आये
देहरादून, 18 दिसंबर उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आये जबकि 15 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 580 नये मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85269 हो गयी। नये मामलों में से सर्वाधिक 156 मामले देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 127, अल्मोडा में 17 और हरिद्वार में 52 नये मरीज मिले।
शुक्रवार को प्रदेश में 15 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1399 मरीज संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को 547 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 76770 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 6067 है।
प्रदेश में कोविड-19 के 1033 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।