अमरावती, 15 जून आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 5,741 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमिकतों की कुल संख्या बढ़कर 18,20,134 हो गई। लगातार दूसरे दिन राज्य के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 900 से कम नए मामले सामने आए। सरकार ने मंगलवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 53 और मौतें हुईं। इससे राज्य में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 12,052 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया कि प्रदेश में 10,567 और रोगी संक्रमण से उबरे हैं, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,32,948 हो गई।
उसमें कहा गया कि कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 75,134 रह गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।