उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 5684 नये मामले, मृतकों की संख्या हुई 3356

By भाषा | Published: August 30, 2020 05:18 AM2020-08-30T05:18:53+5:302020-08-30T05:18:53+5:30

बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

5684 new cases of Kovid-19 in Uttar Pradesh, number of dead was 3356 | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 5684 नये मामले, मृतकों की संख्या हुई 3356

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsलखनऊ में 338, वाराणसी में 161 और प्रयागराज में 150 मौतें अब तक हो चुकी हैं।योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा, ''गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाए।"स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक सात-सात मौतें कानपुर नगर और प्रयागराज में हुईं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,684 नये मामले सामने आये जबकि 62 और मौतों के साथ शनिवार को मृतकों की संख्या 3,356 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,684 नये प्रकरण सामने आये, वहीं फिलहाल 53,360 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1, 62, 741 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,356 पहुंच गया है। प्रदेश में 2, 19, 457 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक सात-सात मौतें कानपुर नगर और प्रयागराज में हुईं।

वहीं संक्रमण से बरेली में चार, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़, अमरोहा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 664 मामले लखनऊ में सूचित हुए। गोरखपुर में 367, प्रयागराज में 306, कानपुर नगर में 300, शाहजहांपुर में 190 मामले सामने आये।

बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। लखनऊ में 338, वाराणसी में 161 और प्रयागराज में 150 मौतें अब तक हो चुकी हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा, ''गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाए।

इस कार्य में सीएम हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जाए।'' उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, निगरानी और घर-घर जाकर सर्वे करने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के एक लाख 48 हजार से अधिक जांच किए जाने पर संतोष जताते हुए जांच क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन डेढ़ लाख करने को कहा। भाषा अमृत जफर अर्पणा अर्पणा

Web Title: 5684 new cases of Kovid-19 in Uttar Pradesh, number of dead was 3356

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे