केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बोला पंजाब सरकार पर हमला, कहा- खुद को अकाल तख्त से ऊपर समझने लगी है

By भाषा | Published: October 13, 2019 05:35 AM2019-10-13T05:35:08+5:302019-10-13T05:35:08+5:30

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर सिखों की सर्वोच्च पीठ अकाल तख्त की ‘‘प्रभुता को चुनौती’’ देने का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने 550 वां 'प्रकाश पर्व' समारोह मनाने के लिए सुल्तानपुर लोधी में समानंतर मंच तैयार करने का निर्णय लिया है।

550th celebrations: Punjab government blind in arrogance', considers itself above Akal Takht says Harsimrat | केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बोला पंजाब सरकार पर हमला, कहा- खुद को अकाल तख्त से ऊपर समझने लगी है

File Photo

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती उत्सव के संयुक्त आयोजन के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इस कदर ‘‘अहंकार में अंधी हो गई है’’ कि खुद को अकाल तख्त से ‘‘ऊपर’’ मानने लगी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर सिखों की सर्वोच्च पीठ अकाल तख्त की ‘‘प्रभुता को चुनौती’’ देने का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने 550 वां 'प्रकाश पर्व' समारोह मनाने के लिए सुल्तानपुर लोधी में समानंतर मंच तैयार करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, ‘आज ये (कांग्रेस) सरकार अहंकार में अंधी हो गई है कि ये खुद को अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी से ऊपर समझने लगी है। उनकी क्या मजबूरी है (अलग मंच बनाने के लिए) कि वे इतना नीचे गिर गए। अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर, आज राज्य में कानून व्यवस्था, सड़क संजाल की क्या स्थिति है। अपना काम छोड़र वो अपना मंच बनाने में लगे हैं।’’

बादल ने कहा, ‘‘अमरिंदर एसजीपीसी की जिम्मेदारी लेने के लिए इतने अधीर क्यों हैं?’’ भटिंडा की सांसद के बयान से एक दिन पहले पंजाब के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) पर आरोप लगाया था कि वह राज्य सरकार को गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व का उत्सव मानने से रोकने की कोशिश कर रही है। 

Web Title: 550th celebrations: Punjab government blind in arrogance', considers itself above Akal Takht says Harsimrat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे