अमरावती, 14 फरवरी आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.88 लाख से अधिक हो गयी है । सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी ।
सरकार ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 7162 है ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 117 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद सूबे में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,80,972 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 8,88,869 हो गयी है। प्रदेश में 735 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।