राजस्थान में तीसरे दिन 54.89 फीसद कोरोना टीकाकरण

By भाषा | Published: January 19, 2021 09:49 PM2021-01-19T21:49:30+5:302021-01-19T21:49:30+5:30

54.89 percent corona vaccination in Rajasthan on third day | राजस्थान में तीसरे दिन 54.89 फीसद कोरोना टीकाकरण

राजस्थान में तीसरे दिन 54.89 फीसद कोरोना टीकाकरण

जयपुर, 19 जनवरी राजस्थान में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को 8833 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 54.89 प्रतिशत है।

एक सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार मंगलवार को राज्य के 33 जिलों के 167 टीकाकरण केंद्रों पर 16,092 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को पहले चरण का टीका लगाया जाना था। लेकिन शाम छह बजे तक 8833 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ यानी लक्ष्‍य की तुलना में 54.89 प्रतिशत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाया गया। राज्य में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के आठ मामले सामने आए।

उल्लेखनीय है कि देशव्यापी अभियान के साथ राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत शनिवार हुई। सप्‍ताह में चार दिन टीकाकरण का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54.89 percent corona vaccination in Rajasthan on third day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे