Coronavirus: मुंबई में आज 547 नए मामले आए सामने व 27 लोगों की हुई मौत, जानें मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या

By अनुराग आनंद | Published: May 2, 2020 09:14 PM2020-05-02T21:14:23+5:302020-05-02T21:25:48+5:30

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को 547 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

547 new #COVID19 cases & 27 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 8172 & deaths to 322. 137 patients discharged today after recovery; total 1704 patients discharged till today: Public Health Department, Mumbai. #Ma | Coronavirus: मुंबई में आज 547 नए मामले आए सामने व 27 लोगों की हुई मौत, जानें मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई के शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल क्षेत्र में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं।अब तक मुंबई में 1704 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

मुंबई:मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 547 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई। इस तरह शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8172 हो गई है। अकेले में मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमण से 322 लोगों की मौत हो गई है। 

मुंबई से अच्छी खबर यह है कि आज कोरोना संक्रमण से 137 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक मुंबई में 1704 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। इस बात की जानकारी मुंबई पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने दी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है। देश में सबसे अधिक मामले इस प्रदेश में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,296 हुई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है।

राज्य में पहला मामला सामने आने के बाद 53 दिन हो चुके हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 751 नये मामले सामने आये थे। आज शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण 790 मामले सामने आए हैं।

यहां किसी एक दिन में कोविड-19 का यह सर्वाधिक मामला है। शनिवार को मुंबई में कोरोना के 547 मामले सामने आए हैं।

 बीएमसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नए मामले शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल और कुछ अन्य इलाकों से आए हैं। उन्होंने बताया कि धारावी में संक्रमण से अभी तक 18 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

वहीं, पुणे में कोविड-19 के कुछ अति प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) में संक्रमण के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर, पुलिस ने इन क्षेत्रों में एक मई से तीन दिनों तक सभी किराने, सब्जी और फलों की दुकानों को बंद रखने के नए आदेश जारी किए। पुणे संभाग में अब तक 1379 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौतें हुई हैं।

Web Title: 547 new #COVID19 cases & 27 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 8172 & deaths to 322. 137 patients discharged today after recovery; total 1704 patients discharged till today: Public Health Department, Mumbai. #Ma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे