कोरोना वायरस: कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले

By भाषा | Published: July 26, 2020 05:29 AM2020-07-26T05:29:32+5:302020-07-26T05:29:32+5:30

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 25 जुलाई की शाम तक राज्य में कुल 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 1,796 लोग की मौत हुई है

5,072 new cases of Kovid-19 in Karnataka in a day | कोरोना वायरस: कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना के 5,072 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले सामने आए हैं। 54,777 लोग अस्पतालों के आदसोलेशन वार्ड में हैं जबकि 611 आईसीयू में हैं।

कर्नाटक में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,072 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं इस अवधि में संक्रमण से 72 लोग की मौत हुई है।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,796 लोग की मौत हुई है। शनिवार को 2,403 लोग को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। विभाग के अनुसार, आज आए कुल 5,072 नए मामलों में से 2,036 अकेले बेंगलुरु सदर से आए हैं। इससे पहले राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,030 मामले 23 जुलाई को आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 25 जुलाई की शाम तक राज्य में कुल 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इनमें से 1,796 लोग की मौत हुई है जबकि 33,750 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 55,388 लोग का इलाज चल रहा है, जिनमें से 54,777 लोग अस्पतालों के आदसोलेशन वार्ड में हैं जबकि 611 आईसीयू में हैं।

Web Title: 5,072 new cases of Kovid-19 in Karnataka in a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे