पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 11:12 IST2021-09-09T11:12:04+5:302021-09-09T11:12:04+5:30

50 thousand reward crook injured in encounter with police, a soldier also injured | पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी

पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी

सम्भल (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर सम्भल जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। इस वारदात में एक सिपाही भी ज़ख्मी हुआ है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आदतन अपराधी दिनेश कुमार को सुबह रजपुरा थाना क्षेत्र के हरिबाबा बांध के पास रोकने की कोशिश की। इस पर उसने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं , जिसमें सिपाही नितिन देशवाल घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में अपराधी दिनेश भी पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद दिनेश को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेश पर अलीगढ़, बुलंदशहर तथा संभल जिलों में कुल 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लूट के एक मामले में पिछले दो साल से वांछित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 thousand reward crook injured in encounter with police, a soldier also injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे