कोरोना संकट: नांदेड़ के हजूर साहिब से पंजाब लौटे 5 श्रद्धालु निकले कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से लौटे सभी श्रद्धालुओं को किया जाएगा क्वारंटाइन

By निखिल वर्मा | Published: April 28, 2020 09:50 AM2020-04-28T09:50:55+5:302020-04-28T10:13:47+5:30

महाराष्ट्र से पंजाब लौटे श्रद्धालु तरन तारन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नांदेड़ में सिखों की धर्मस्थली हजूर साहेब में गुरु गोविंद सिंह ने अंतिम सांसें ली थीं।

5 persons returning from Hazur Sahib in Nanded Maharashtra have tested positive coronavirus in punjab | कोरोना संकट: नांदेड़ के हजूर साहिब से पंजाब लौटे 5 श्रद्धालु निकले कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से लौटे सभी श्रद्धालुओं को किया जाएगा क्वारंटाइन

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8500 से ज्यादा मामले आए हैं और 369 लोगों ने दम तोड़ा हैपंजाब में कोविड-19 से अब तक 313 लोग संक्रमित हुए हैं और इस खतरनाक वायरस से 18 लोगों की जान गई है.

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोविड-19 से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के हजूर साहेब (नांदेड़) से पंजाब लौटे 5 श्रद्धालुओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह जानकारी पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि नांदेड़ से लौटे सभी श्रद्धालुओं को क्वारंटीन किया जाएगा और उनकी जांच भी की जाएगी।

पंजाब सरकार ने नांदेड़ के गुरुद्वारा हुजूर साहिब में डेढ़ माह से फंसे हुए तकरीबन साढ़े तीन हजार श्रद्धालुओं को निकालने के लिए 80 बसें भिजवाई थीं। ये श्रद्धालु जब पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचे, तो सभी का कोरोना टेस्ट किया गया। उनमें से कुछ लोगों को पॉजिटिव पाया गया। सभी लोगों को चंडीगढ़ में क्वारंटाइन में रखा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 934 हो गई और संक्रमण के मामले 29435 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 21632 मरीजों का इलाज चल रहा है, 6868 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 111 लोग विदेशी हैं। बीते 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 522 नये मामले सामने आए जिससे रोगियों की कुल संख्या अभी तक 8590 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 27 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 369 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 है।

Web Title: 5 persons returning from Hazur Sahib in Nanded Maharashtra have tested positive coronavirus in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे