अगल-अलग सड़क हादसों में यूपी में 5 लोगों की मौत, लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर-कार की आमने-सामने हुई टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2023 10:38 AM2023-02-19T10:38:10+5:302023-02-19T10:42:25+5:30

पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम को बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय छबीला के सुमित (21) और अंश (8) तथा सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले की आशा (19) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव की पारुल (20) मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

5 people died in different road accidents in UP tractor-car collided head-on in Lakhimpur Kheri | अगल-अलग सड़क हादसों में यूपी में 5 लोगों की मौत, लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर-कार की आमने-सामने हुई टक्कर

अगल-अलग सड़क हादसों में यूपी में 5 लोगों की मौत, लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर-कार की आमने-सामने हुई टक्कर

Highlights बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। लखीमपुर खीरी के गोला हरिया गांव के समीप तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गयी। वहीं लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र में भी  गोला-राजागंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में दो राहगीरों जान चली गई।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम को बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय छबीला के सुमित (21) और अंश (8) तथा सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले की आशा (19) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव की पारुल (20) मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

पुलिस के मुताबिक वहां से लौटने के दौरान रास्ते में औरंगाबाद थानाक्षेत्र में चरोरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुमित, अंश और पारुल की मौत हो गई। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उनके अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।

उधर, पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी के गोला हरिया गांव के समीप गोला-राजागंज मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो राहगीरों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान गोला थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के निवासी मुन्ना लाल भार्गव (60) और हैदराबाद थाना क्षेत्र के हर्रैया गांव के निवासी राधेश्याम शर्मा (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में कार के अंदर और ट्रैक्टर पर सवार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।

Web Title: 5 people died in different road accidents in UP tractor-car collided head-on in Lakhimpur Kheri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे