नागपुर जिले में फैक्टरी का बॉयलर फटने से 5 की मौत, जानें किस बड़े नेता के बेटे हैं कंपनी के निदेशक

By भाषा | Published: August 1, 2020 09:11 PM2020-08-01T21:11:29+5:302020-08-01T21:13:06+5:30

इस कंपनी के प्रवक्ता नितिन कुलकर्णी ने बताया कि हादसा वेल्डिंग के दौरान बायो गैस के रिसाव की वजह से हुआ।

5 killed by factory boiler explosion in Nagpur district, Nitin Gadkari's son is director of the company | नागपुर जिले में फैक्टरी का बॉयलर फटने से 5 की मौत, जानें किस बड़े नेता के बेटे हैं कंपनी के निदेशक

बॉयलर फटने के सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि सचिन वाघमरे वेल्डर का काम करते थे जबकि अन्य सहायक के तौर पर काम कर रहे थे।पुलिस ने बताया कि सभी कामगार बुरी तरह से झुलस गए थे और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटना स्थल का दौरा किया।

नागपुरमहाराष्ट्र के नागपुर स्थित बायो-सीएनजी संयंत्र में शनिवार दोपहर हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब सवा दो बजे उमरेद तहसील के बेला गांव स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर नामक चीनी एवं डिस्टलरी परिसर के बायो-सीएनजी परियोजना में हुई।

कंपनी के प्रवक्ता नितिन कुलकर्णी ने बताया कि हादसा वेल्डिंग के दौरान बायो गैस के रिसाव की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेटे सारंग गडकरी इस कंपनी के निदेशक हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमरे (24) और प्रफुल्ल पांडुरंग मून (25) के तौर पर हुई है और सभी वाडगांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि सचिन वाघमरे वेल्डर का काम करते थे जबकि अन्य सहायक के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि धमाके बाद वहां से धुंआ निकलता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि सभी कामगार बुरी तरह से झुलस गए थे और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटना स्थल का दौरा किया। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक मृतक कर्मचारी ठेकेदार द्वारा नियोजित थे और आउटसोर्स किए गए काम को कर रहे थे। 

Web Title: 5 killed by factory boiler explosion in Nagpur district, Nitin Gadkari's son is director of the company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे