यूपी: हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से 5 कांवड़ियों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल

By आजाद खान | Published: July 16, 2023 07:54 AM2023-07-16T07:54:20+5:302023-07-16T08:27:37+5:30

घटना की पुष्टि करते हुए मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने कहा है कि "पांच कांवरिया तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना तब घटी जब उनका डीजे वाला वाहन 11 केवी बिजली लाइन से टकरा गया था।"

5 Kanwariyas died many more seriously injured electrocuted high tension electric wire up meerut | यूपी: हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से 5 कांवड़ियों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है। यही नहीं कई और घायल भी हुए है जिनका अभी इलाज चल रहा है। घटना के स्थानियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जमकर हंगामा किया है।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाईटेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई घायल भी हुए है जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानियों की भारी भीड़ वहां पहुंची थी और इसका विरोध किया था। 

भीड़ ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण इन कांवड़ियों की जान गई है। ऐसे में लोगों की भीड़ और हंगामे को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। उधर घायल दो कांवड़ियों की भी हालत बहुत खराब है और उनका इलाज भी जारी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना मेरठ जिले में शनिवार रात करीब 8 बजे घटी है जब कांवड़ियों की एक गाड़ी हरिद्वार से वापस आ रही थी। इसी बीच रास्ते में हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है। 

मामले में बोलते हुए मेरठ डीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि "पांच कांवरिया तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना तब घटी जब उनका डीजे वाला वाहन 11 केवी बिजली लाइन से टकरा गया था।" 

आसपास के लोगों के विरोध के बाद अतिरिक्त बल की हुई तैनाती

बता दें कि भगवान शिव के भक्त हरिद्वार से पवित्र जल लेकर लौट रहे थे तभी कथित तौर पर उनकी गाड़ी मेरठ के भवनपुर इलाके में हाई-टेंशन तार के संपर्क मे आ गई थी। घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल कांवरियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन में से पांच कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया गया था।  इसके अलावा दो और कांवरिया की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

घटना से नाराज लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ मेरठ-परीक्षतगढ़ रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए स्थानियों ने नीचे लटक रहे हाईटेंशन तारों के रख-रखाव में अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया जिसे देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। इससे पहले दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक फ्लाईओवर पर एक टैक्सी ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी थी। 
 

Web Title: 5 Kanwariyas died many more seriously injured electrocuted high tension electric wire up meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे