मास्क न पहनने/सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 4893 व्यक्तियों का चालान किया गया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 00:05 IST2021-07-05T00:05:39+5:302021-07-05T00:05:39+5:30

4893 persons were challaned for not wearing masks/spitting in public places | मास्क न पहनने/सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 4893 व्यक्तियों का चालान किया गया

मास्क न पहनने/सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 4893 व्यक्तियों का चालान किया गया

नोएडा (उप्र) चार जुलाई, जनपद गौतमबुद्धनगर मे साप्ताहिक लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान रविवार को 4893 व्यक्तियों का मास्क नहीं पहनने/ सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर तथा 2063 वाहनों का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया।

उन्होंने बताया कि 402 व्यक्तियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने को लेकर कार्रवाई की गई है।

कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार पीसीआर ,माइक मोबाइल जीप , पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणा की जा रही है एवं कोविड 19 प्रोटोकॉल/गाइडलाइन्स का अनुपालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4893 persons were challaned for not wearing masks/spitting in public places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे